ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर शहरी विकास निदेशालय ने सभी आपत्तियों के निपटारे का काम तेज कर दिया है। देर रात तक आपत्तियों का निपटारा जारी रहा। निदेशालय रविवार को अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप देगा। इसके बाद सोमवार को अंतिम अधिसूचना जारी होने की संभावना है।
आखिरी सप्ताह में चुनाव की अधिसूचना जारी होने के आसार
शहरी विकास विभाग ने 14 दिसंबर को नगर निकायों के मेयर और अध्यक्ष पदों के लिए अनंतिम अधिसूचना जारी की थी। इस पर प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई पूरी होने के बाद, 25 या 26 दिसंबर को राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव की अधिसूचना जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।
100 निकायों की आपत्तियों का निपटारा
राज्य में 100 नगर निकायों से संबंधित आपत्तियों का निपटारा कर लिया गया है। निदेशालय इस संबंध में अपनी रिपोर्ट रविवार को शासन को भेजने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद है कि सोमवार या मंगलवार तक अंतिम अधिसूचना जारी हो जाएगी।
चुनाव प्रक्रिया की तैयारियां तेज
अधिसूचना जारी होने के बाद, चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी महीने के आखिरी सप्ताह में नगर निकाय चुनावों की अधिसूचना जारी होने की संभावना है।