Breaking News

रुद्रपुर नगर निकाय चुनाव के दौरान पुलिस कर्मी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया भर्ती

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- नगर निकाय चुनाव के दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है। गुरुनानक हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में बने बूथ संख्या 136 पर तैनात पुलिस कर्मी गिरीश कोहली की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई, जानकारी के मुताबिक, यह घटना पूर्वान्ह करीब 11:20 बजे की है, जब ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी गिरीश कोहली अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। उनके गिरते ही बूथ पर हड़कंप मच गया।

सहकर्मियों ने तुरंत मदद करते हुए उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उनकी स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। चुनाव के दौरान पुलिस बल की सक्रियता को देखते हुए यह घटना चिंता का विषय बन गई है।

सुरक्षा व्यवस्था में लगे अन्य पुलिसकर्मियों का कहना है कि गिरीश कोहली को ड्यूटी के दौरान अचानक चक्कर आ गया था। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

इस घटना के बाद प्रशासन ने वहां तैनात अन्य सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने और किसी भी स्वास्थ्य समस्या पर तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं, नगर निकाय चुनाव में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस बल की प्राथमिकता है। ऐसे में सुरक्षा कर्मियों की सेहत का ध्यान रखना भी प्रशासन के लिए अहम चुनौती है।

 


Share