Breaking News

*भारामल बाबा धाम में पुलिस प्रशासन ने किया विशाल भंडारे का आयोजन*

Share

Report-अनुज कुमार शर्मा

खटीमा” सीमांत सुरई वन रेंज में स्थित भारामल बाबा मंदिर धाम में पुलिस प्रशासन के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व भारामल बाबा मंदिर धाम के महंत स्वर्गीय बाबा हरिगिरि महाराज एवं उनके एक शिष्य की हत्या कर दी गई थी। जिसकी जांच के दौरान ही जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के द्वारा मामले का खुलासा होने पर भारामल बाबा के दरबार में विशाल भंडारा किए जाने की घोषणा करी गई थी। जिसको पूरा करते हुए रविवार के दिन पुलिस प्रशासन के द्वारा भारामल बाबा मंदिर धाम में इस विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भारामल बाबा में आस्था रखने वाले भक्तों ने भाग ले प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान स्वयं जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने भंडारे में आए भक्तों को प्रसाद वितरित किया। पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित इस भंडारे में बड़ी संख्या में अखाड़े से आए हुए साधु संतों ने भी भाग लिया। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के बाद सभी मतों के साधु संतों ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही भारामल बाबा धाम मंदिर के मुख्य महंत के नाम की घोषणा साधु संत समाज के आपसी विचार विमर्श के उपरांत की जाएगी। भंडारे में प्रतिभाग करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी उर्फ रामू भैया ने इस मौके पर समस्त पुलिस प्रशासन को स्वर्गीय महंत बाबा हरिगिरि महाराज एवं उनके शिष्य के हत्याकांड का खुलासा करने की बधाई देते हुए जानकारी दी कि जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुरूप भारामल बाबा मंदिर धाम में सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। स्थानीय लोगों की आस्था को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने भारामल मंदिर में धर्मशाला निर्माण, सीसी रोड निर्माण, शौचालय एवं स्नान घर बनवाने की घोषणा करी थी जो जल्द ही साकार रूप लेगी। इस भंडारे में जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, एसपी क्राइम मनोज कत्याल, कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, देवेंद्र गौरव, संजय पिलख्वाल, नरेश चौहान आदि के साथ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी, जीवन धामी, भवानी भंडारी, सचिन रस्तोगी, पप्पू सक्सेना, दीपक सक्सेना, भानु रस्तोगी, बृजेश तिवारी, सेवादार शंकर, रवि सक्सेना आदि सैकड़ो बाबा के भक्त उपस्थित रहे।


Share