Breaking News

*लोगों के मुंह से रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने से जलन के साथ ही निकलने लगा खून, डॉक्टर ने बताया एसिड; मुकदमा दर्ज…*

Share

अगर आप भी किसी रेस्तरां में जाते हैं तो माउथ फ्रेशनर का तो इस्तेमाल करते ही होंगे, अगर करते हैं तो सावधान रहने की जरूरत है, आपको बता दें की हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-90 स्थित ला फॉरेस्टा रेस्तरां में माउथ फ्रेशनर लेने के बाद पांच लोगों की तबीयत खराब हो गई। मुंह में जलन के साथ खून निकलने लगा। हालत गंभीर होने पर पांचों को एक निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। शिकायत पर खेड़कीदौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है…

देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में माउथ फ्रेशनर खाना लोगों को भारी पड़ गया. खाना खाने गए लोगों ने खाने के बाद जब माउथ फ्रेशनर लिया तो उनके मुंह में तेज़ जलन होने लगी और मुंह से खून निकलने लगा. हालात देखते ही रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया।

माउथ फ्रेशनर खाने से जलन

साइबर सिटी गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में उस वक्त कोहराम मच गया जब वहां खाना खाने के बाद कुछ लोगों ने माउथ फ्रेशनर खा लिया. जैसे ही उन्होंने माउथ फ्रेशनर खाया, उनके मुंह में तेज़ जलन होने लगी और वो भी ऐसी कि उनके मुंह से आखिर खून तक निकल आया. तेज़ जलन की शिकायत के बाद वहां कोहराम मच गया. जलन से बचने के लिए परेशान लोगों ने पानी पीना शुरू कर दिया लेकिन जलन रुकने का नाम हीं नहीं ले रही थी. इस बीच मुंह से खून आता देख सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला 2 मार्च का है, जब गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में एक परिवार के 6 सदस्य सेक्टर 90 स्थित रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए हुए थे. पीड़ितों के मुताबिक खाना खत्म होने के बाद उन्हें रेस्टोरेंट के वेटर ने माउथ फ्रेशनर का ऑफर दिया. उनमें से 5 सदस्यों ने माउथ फ्रेशनर लेकर खाना शुरू कर दिया. इस बीच अचानक से उन्हें मुंह में जलन होने लगी और मुंह से खून भी आने लगा. पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद जब अस्पताल जाने के बाद डॉक्टर को पैकेट दिखाया गया तो डॉक्टर ने उसे एसिड बताया जिसे खाने से जान भी जा सकती है. इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share