Breaking News

“एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस का चेहरा हुआ दागदार” दारोगा पर शादी का वादा कर युवती से दुष्कर्म का आरोप, SSP ने CO को सौंपी जांच; जानें पूरा मामला।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड पुलिस का चेहरा एक बार फिर दागदार हुआ है, राज्य की पुलिस के दरोगाओं की काली करतूतें लगातार सामने आ रही हैं बता दें की अब एक युवती ने दारोगा पर शादी का वादा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. शिकायत मिलने के बाद पौड़ी एसएसपी ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी है।

दरअसल कोतवाली श्रीनगर में कार्यरत एक दारोगा पर रुद्रप्रयाग जिले की एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवती ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है. पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंपकर एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. वहीं युवती ने दारोगा पर शादी का झांसा देकर होटल में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

दारोगा पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप

युवती ने पूर्व में एसएसपी को एक शिकायती पत्र भेजा था, पत्र में युवती ने बताया कि एक दोस्त द्वारा शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया गया. मामले में बीते साल अगस्त में महिला थाना श्रीनगर में केस दर्ज कराया गया था, जिसकी जांच एक महिला एसआई कर रही थी. लेकिन कुछ समय बाद कोतवाली के एक एसआई का फोन आया और बताया कि मामले की जांच अब वो कर रहा है।

युवती के अनुसार बताया कि एसआई ने बयान दर्ज करने के लिए उसे कमरे में बुलाया और तीन-चार दिन मामले में समझौते का दबाव बनाने लगा. इसी बीच एक दिन एसआई ने कहा कि वो उसे पसंद करता है और शादी करेगा. युवती का आरोप है कि एसआई एक दिन उसे एक होटल में ले गया और और उसका यौन शोषण किया. मामले में एसएसपी ने बताया कि शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी गई है और एक सप्ताह में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share