Breaking News

मोदी की रैली में भीड़ लाने के लिए पदाधिकारियों को मिले ढाई-ढाई लाख” फ़िर भी भीड़ जुटाने में फ़ैल” पीएम के संबोधन के दौरान कुर्सियां खाली।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:-  बीते दिन यानी 2 अप्रैल को रुद्रपुर के मोदी मैदान में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान भीड़ जुटाना और भीड़ को भोजन कराने लिए मंडल अध्यक्षों को ढाई ढाई लाख रुपए की धनराशि दी गई, लेकिन भीड़ के रूप में पहुंचे क्षेत्र के लोगों को भोजन तक नहीं मिला। ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि खुद भारतीय जनता पार्टी के कुछ पदाधिकारी ने खबर पड़ताल को ये जानकारी दी है लेकिन उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के मंडल अध्यक्षों को ढाई ढाई लाख रुपए अपने-अपने क्षेत्र से लाई गई भीड़ को भोजन करने के लिए दिए गए थे लेकिन भीड़ को भोजन करना तो दूर उन्हें पानी तक के लिए मंडल अध्यक्षों ने नहीं पूछा” हालांकि एक दो मंडल अध्यक्षों से हमारी बात हुई जिन्होंने इस बात की पुष्टि की है जिसके प्रमाण खबर पड़ताल के पास मौजूद हैं”

 

हालांकि मोदी की रैली में आई भीड़ को संभालने की जिन्हें जिम्मेदारी दी गई थी उन्होंने ही उस जिम्मेदारी को दरकिनार कर दिया। इसके साथ ही मोदी की रैली में मोदी के संबोधन से पहले ही भीड़ ने जाना शुरू कर दिया। यानी कि सीधा-सीधा समझा जाए तो इस बार भीड़ सिर्फ मोदी को देखने के लिए पहुंची थी ना कि मोदी को सुनने के लिए।

एक तरफ जहां अत्यधिक भीड़ देखकर पीएम नरेंद्र मोदी बेहद खुश दिखाई दिए थे साथ ही उन्होंने भीड़ को देखकर अपनी जीत का एलान कर दिया था तो वहीं इस तरह के आरोप सामने आने का एक ही मतलब है की इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ अन्य पार्टियों को भाजपा की शक्ति और भीड़ को दिखाना था।


Share