Breaking News

*Haldwani” में हुई हिंसा के उपद्रवियों पर लगेगा NSA- “डीजीपी अभिनव कुमार”, पहचान के लिए खंगाला जा रहा है CCTV….*

Share

Uttarakhand’ के कुमाऊ मण्डल का प्रवेश द्वार कहे जाने वाला नैनीताल का हल्द्वानी शहर इस समय पुरे देश, प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका कारण है बीते गुरुवार यानि 8 फरवरी को हुई हिंसा, जिसमे 300 से ज्यादा प्रशासन के अधिकारी घायल हुए हैं. 100 से ज्यादा वाहन को आग के हवाले कर दिया गया, पुरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है इंटरनेट सेवा बंद हैं, स्कूल-कॉलेज बंद है, उपद्रवियों को देखते ही गोली मरने के आदेश है. इसी हिंसा से जुडी बड़ी ख़बर सामने आ रही है, बता दें की उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है, बता दें की डीजीपी ने कहा की उपद्रवियों के खिलाफ एनएसए ( राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) लगाया जायगा….

 

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share