“जून में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। उससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। इस खबर ने सबके होश उड़ा रखे हैं। ऐसे में अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी कोहली को टीम में लेने के लिए आवाज़ उठने लगी है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने कोहली को टीम में लेने की बात कही है…”
भारतीय क्रिकेट टीम अब जून के महीने में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने मैदान पर उतरेगी, उससे पहले 2 महीने के तक टीम इंडिया अधिकतर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 17वें सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे जिसकी शुरुआत 22 मार्च होगी। वहीं टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ही संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली की जगह मेगा इवेंट के लिए टीम पक्की नहीं मानी जा रही है। इसी को लेकर पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने ऐसी सभी रिपोर्ट्स को पूरी तरह से बकवास बताया और कहा है कि आपको सोशल मीडिया पर चलने वाली हर चीज को इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि वहां पर कुछ भी वायरल हो जाता है।
आप विराट को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं
दानिश कनेरिया ने न्यूज एजेंसी आईएनएस को दिए अपने बयान में विराट कोहली को लेकर कहा कि आप उनको कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा जरूर होना चाहिए। वह लगातार रन बना रहे हैं और अभी कोहली से आगे का देखने का समय नहीं है। आपको उन्हें टीम का हिस्सा बनाना पड़ेगा, जिनसे साथ खेलकर युवा खिलाड़ियों को भी सीखने का मौका मिलेगा। भारतीय टीम अभी काफी शानदार क्रिकेट खेल रही है और कोहली उस टीम का हिस्सा होंगे इसमें मुझे किसी तरह का कोई संदेह नहीं है।
वहीं दानिश कनेरिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव की भी तारीफ करते हुए कहा कि एक समय कुलदीप को मौके नहीं मिलने की वजह से उनका आत्मविश्वास काफी कम देखने को मिल रहा था, लेकिन उन्होंने शानदार तरीके से वापसी करने के साथ कप्तान और टीम मैनेजमेंट के भरोसे को जीता जिसमें नई चयन समिति का समर्थन भी कुलदीप को मिला। उनका आत्मविश्वास वापस आ गया है और मैं चाहता हूं कि वह लगातार इसी तरह से आगे भी गेंदबाजी करना जारी रखें।
आईपीएल के 17वें सीजन के खत्म होने के ठीक बाद ही भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में खेलने जाना है, ऐसे में कई अहम खिलाड़ियों को मेगा टूर्नामेंट के लिए फिट रहना काफी जरूर भी है। इसको लेकर दानिश कनेरिया ने अपने बयान में बीसीसीआई को एक सुझाव भी दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को सभी फ्रेंचाइजियों से बात करनी चाहिए ताकि अहम खिलाड़ियों पर कम दबाव पड़ सके। ऋषभ पंत जहां वापसी कर रहे हैं तो वहीं बुमराह के भी वर्कलोड को ध्यान में रखना पड़ेगा ताकि उन्हें आईपीएल में किसी भी तरह की कोई चोट ना लगे।