Breaking News

नैनीताल” आईटीबीपी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस; पढ़िए पूरी ख़बर।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- नैनीताल जिले में एक जंगल में आईटीबीपी (भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस) के जवान का शव पेड़ से लटका हुई मिला है। गौला रेंज के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ पर लटका देख वनकर्मियों ने सूचना लालकुआं कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का उतारा। मृतक की शिनाख्त आईटीबीपी के 34वी वाहिनी के जवान के रूप में हुई।

गुरुवार दोपहर को वन कर्मियों ने हल्दूचौड़ दौलिया के गांव के पास हिरण बाबा मंदिर के पीछे एक पेड़ की टहनी पर युवक का शव लटका देखा। सूचना पर पहुंचे लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी और अन्य पुलिस कर्मियों ने शव को उतार कर लोगों से जानकारी ली। इस दौरान मृतक की शिनाख्त आईटीबीपी जवान चंदन कुमार (32) पुत्र किशन राम मूल निवासी गणाई गंगोली जिला पिथौरागढ़ के रूप में हुई। बताया गया कि चंदन कुमार 34 वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कैंप हल्दूचौड़ में तैनात था। पुलिस ने आईटीबीपी की बटालियन को घटना की सूचना दे दी है।

एसएसआई हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चंदन कुमार एक वर्ष पूर्व आईटीबीपी की स्थानीय बटालियन में स्थानांतरित होकर आया था। बताया कि जवान वर्तमान में बिंदुखत्ता विकासपुरी नंबर दो में किराये के मकान में परिवार के साथ रहता था। जवान की पत्नी दो छोटे बच्चों के साथ मायके गई हैं। समाचार लिखे जाने तक आईटीबीपी के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे।

एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि आईटीबीपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच लालकुआं पुलिस करेगी।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share