ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले के किच्छा में बीते दिनों हुई पूर्व पालिकाध्यक्ष अंजू जायसवाल की जेठानी विजयलक्ष्मी देवी की तीन दिन पहले हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले सनसनीखेज खुलासा हुआ है, बता दें की इस मामले में मृतक महिला के बेटे द्वारा लगाए गए आरोप सही साबित हुए, आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें की 2 जुलाई को किच्छा के पंजाबी कालोनी वार्ड नं 14 निवासी आशीष जायसवाल ने तहरीर देकर बताया की 29 जून को उसके चाचा परवीन ने सूचना दी कि उसकी माता अपने कमरे मे मृत अवस्था में मिली है।
पुलिस द्वारा माता का पंचायतनामा/पोस्टमार्ट की कार्यवाही की गयी। बाद में दाह संस्कार के आशीष को पता चला कि उसकी माता के गले की सोने की चैन, हाथ की अगूंठी गायब थी, तब उसने इस सम्बन्ध में जानकारी की तो पता चला कि जिस रात यह घटना हुई थी उस रात उसकी माता विजय लक्ष्मी के साथ किच्छा पंत कालोनी की रहने वाली अंजली शर्मा थी जिसके परिवार से हमारी मम्मी की अच्छी जान पहचान थी अजली शर्मा से पूछा कि क्या मम्मी की तबीयत खराब थी तो वह हमे बार-बार गुमराह कर रही थी तथा जेवर के बारे में पूछा तो भी वह हमे गुमराह कर थी जिस पर हमे शक हुआ तो हमने अंजली के बार मे जानकारी की तो पता चला कि अंजली शर्मा का पंत कालोनी किच्छा मे मकान बन रहा है. मकान मे काम कर रहे काफी लोगो की उधारी भी है जो अंजली शर्मा से पैसे मांगने का दबाव बना रहे है हमने अंजली शर्मा की हरकतो को देखने के लिए घर के आस पास लगे कैमरो को चैक किया तो देखा अंजली शर्मा किसी एक अन्य अंजान लडके के साथ हमारे घर के पास दिखी प्रार्थी के घर मे पडोस में लगे सी०सी० कैमरे में एक अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर अंजली शर्मा के साथ टहल रहा था जिसकी गतिविधियां सी०सी० टी०वी० कैमरे में संदिग्ध प्रतीत हो रही है उक्त अंजली शर्मा व अज्ञात टोपी वाले व्यक्ति ने लूटपाट करके प्रार्थी की माता की हत्या कर दी है, तथा मेरी माताजी गले में पहनी सोने की चैन, सोने की अगूंठी व पर्स लूट लिया है।
जिसके किच्छा थाने में अंजली शर्मा और अज्ञात के खिलाफ आवाज मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले के खुलासे के लिए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने टीमों का गठन किया बता दें की सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन व मुखबिर की सूचना पर दिनांक-03-07-2024 को अभियुक्ता अंजली व अभियुक्त शिवम निवासी ग्राम चीनोर थाना सदर जिला शाहजहांपुर उ0प्र0 को 01 अदद पीले धातु की चैन मय लाकेट, 01 अदद अंगूठी पीली धातु, 02 अदद सफेद धातु के सिक्के व 01 अदद छोटा ज्वैलरी पाउच, नकदी कुल-1400/- रुपये व एक अदद आधार कार्ड, दो अदद मोबाईल फोन टच स्क्रीन के साथ हल्द्वानी-किच्छा रोड, में बेनीमजार से आगे, निर्माणाधीन जेल के सामने सडक किनारे से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया कि हम दोनों ने मिलकर दिनांक 28 जून की रात्री में मृतका विजय लक्ष्मी की कुशन तथा पायदान से मुंह व गला दबाकर हत्या कर गले से सोने की चैन / हाथ से सोने की अंगूठी तथा पर्स जिसके अन्दर दो चांदी के सिक्के व 2500 रपये नकदी लूट कर ले जाना बताया, अभियुक्त गण के कब्जे से मृतका विजय लक्ष्मी की हत्या कर लूटा गया माल बरामद हुआ जिस पर अभियोग में धारा 411/34 भादवि की बढोत्तरी की गयी। तथा हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल कुशन तथा पायदान अभियुक्त गण की निशान देही पर मृतका के घर से बरामद किया गया। बाद कार्यवाही अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना