Breaking News

*रुद्रपुर के अनेक अस्पतालों में 18 वर्षों से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे मार्केटिंग मैनेजर नफीस अहमद, लोगों तक आयुषमान कार्ड की जानकारी पहुंचाकर कर रहें हैं लाभ पहुंचाने का काम…*..

Share

18 वर्षों से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे मार्केटिंग मैनेजर नफीस अहमद रुद्रपुर के अनेक अस्पतालों में रहे जिनकी शुरुआत ओम अस्पताल से हुई उसके बाद बीडी पाठक अस्पताल उसके बाद 2 साल खटीमा के स्पर्श हॉस्पिटल में गरीबों की खुब मदद कराई उत्तराखंड सरकार के आयुषमान कार्ड के द्वारा निशुल्क ऑपरेशन कराए कैंप लगाकर लोगो के आयुषमान बनाने से लेकर आयुषमान कार्ड के बारे में लोगो तक जानकारी पहुंचाने वा उसका लाभ दिलाने का काम किया यहां तक की कोई बहुत गरीब होने की वजह से जिसके पास कोई कार्ड या पैसा तक नहीं था तो उनके ऑपरेशन निशुल्क कराने का काम किया उसके बाद रुद्रपुर के प्रभु नेत्रालय में खुब गरीबों की मदद कराने का काम किया।

अब अपनी सेवा महाराजा अग्रसेन चिकत्सालय किच्छा रोड रुद्रपुर में दे रहे हैं बताया जाता है की अब तक 7000 से अधिक आंखो में मोतियाबिंद ऑपरेशन आयुषमान कार्ड से निशुल्क करा दिए हैं जगह जगह निशुल्क कैंप के द्वारा भी गरीब लोगों को मदद पहुंचाने का काम करते रहते हैं।

साथ ही पुलिस अधिकारियो द्वारा इनको सम्मानित भी किया जा चुका है..


Share