Breaking News

“शराब के नशे में रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, टांगें कटीं”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रेल पटरी पार करते समय व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आगया और उसकी टांगें कट गई।

बृहस्पतिवार देर शाम खड़कपुर काशीपुर निवासी 39 वर्षीय दुर्गेश टांडा उज्जैन के पास रेल पटरी पार कर रहा था, तभी काशीपुर से मुरादाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी टांगें कट गईं।

रेलवे मास्टर ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल दुर्गेश को काशीपुर के उप जिला राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, पुलिस ने दुर्गेश के पास एक शराब की थैली भी बरामद की है, जिससे यह प्रतीत होता है कि वह शराब के नशे में था।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share