ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उधमसिंहनगर जिले से बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक महिला टीचर के प्यार में पागल छात्रा ने कुछ ऐसा कर डाला जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे, बता दें की एक छात्रा ने टीचर के नाम से फेक आईडी बनाई और फिर फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर अश्लील फ़ोटो अपलोड कर दिया।
बता दें की छात्रा अध्यापिका को एक तरफा पसंद करती थी और अट्रैक्शन न मिलने व डांटना की वजह से तथा एग्जाम में नंबर कम करने की वजह से गुस्से में आकर फोटो अपलोड की थी।
तहरीर के मुताबिक थाना बाजपुर में टीचर ने बताया था की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में मेरे नाम से नामक फेक आईडी बनाकर हम अध्यापिकाओ की अश्लील फोटो एडिट कर व आदर्श कन्या इन्टर कालेज बाजपुर की फोटो अपलोड की गयी है। जिससे समाज व रिश्तेदारी मे हमारी बेईज्जती होने के कारण हमे मानसिक आघात पहुँचा है।
जिसमे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक बाजपुर नरेश चौहान द्वारा करते हुए उपरोक्त प्रार्थना पत्र की संवेदनशीलता व महिला सम्बन्धित अपराध की गम्भीरता को देखते हुए वादिनी द्वारा उपलब्ध कराये गये इंस्टाग्राम आईडी के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु साईबर सैल रूद्रपुर को रिपोर्ट प्रेषित की है।
साईबर सैल रूद्रपुर से प्राप्त मोबाईल की कैफ आईडी निकाली गयी है तथा TRUE CALLER आईडी चैक की गयी तो मोबाईल नम्बर पर एक नाम प्रदर्शित हुआ। पीडिता से उपरोक्त सम्बन्ध में पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह हमारे स्कूल की छात्रा रही है जिसने वर्ष 2022-2023 में 12वी पास की है व मुझे पसन्द करती थी और आये दिन गिफ्ट लाती थी। उपरोक्त दोनो मोबाईल नम्बरो की CDR निकालकर विश्लेषण किया गया तो उक्त नम्बर पूर्व छात्रा द्वारा प्रयोग करना पाया गया के आधार पर उक्त से पूछताछ हेतु थाना लाया गया।
दौराने पूछताछ उसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया व उसके मोबाईल से अपराध के सम्पूर्ण साक्ष्य बरामद हुए है। मोबाईल से प्राप्त साक्ष्य को अभियोग में साक्ष्य के रूप में प्रयोग किया जायेगा व छात्रा से बरामद मोबाईल फोनो को कब्जे पुलिस लिया गया। पूछताछ में छात्रा द्वारा वादिनी को पंसद करना बताया तथा उनके द्वारा पसंद ना करने पर तथा एग्जाम मे नंबर कम करने पर गुस्से में आकर वादिनी की इंस्टाग्राम फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करना बताया गया।