Breaking News

*”उत्तर प्रदेश से भागे सास-दामाद की जोड़ी” उधमसिंहनगर में ट्रेस हुई लोकेशन; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- “शादी से पहले मां हुई दामाद संग फरार, जेवर-नकदी लेकर पहुंची उत्तराखंड!”

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटी की शादी से ठीक पहले उसकी मां ही दामाद के साथ फरार हो गई। महिला घर से लाखों के गहने और नकदी लेकर गायब हुई थी। अब दोनों की लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली है, जिसके बाद यूपी पुलिस की टीम वहां पहुंच चुकी है।

ये मामला अलीगढ़ के मडराक इलाके का है। यहां एक महिला अपनी बेटी की शादी से कुछ दिन पहले ही अपने ही होने वाले दामाद के साथ घर से गायब हो गई।

परिजनों ने बताया कि महिला घर में रखे करीब 5 लाख के गहने और 3 लाख रुपये नकद भी साथ ले गई। इस हरकत से परिवार के होश उड़ गए, क्योंकि घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, महिला की बेटी ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि शादी से एक महीने पहले ही उसके होने वाले पति ने एक फोन गिफ्ट किया था। लेकिन उस फोन पर मां और दामाद की लंबी बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और एक दिन मां अचानक लापता हो गई।

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से यूपी पुलिस दोनों को जगह-जगह तलाश रही थी। अब उनकी लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली है। बताया जा रहा है कि दामाद वहीं नौकरी करता है, पुलिस अब उसके सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।

“जहां भरोसा होना था सबसे ज्यादा, वहीं हुआ सबसे बड़ा धोखा… अब सवाल ये कि क्या होगी इस प्रेम-फरारी की अगली कड़ी?”

 

Khabar Padtal Bureau


Share