Breaking News

बजट की कमी से रुका काशीपुर बायपास चौड़ीकरण, नेताओं के दावे बेनकाब

Share

रुद्रपुर। काशीपुर-रुद्रपुर बायपास मार्ग के चौड़ीकरण का सपना फिलहाल अधूरा रह गया है। बजट की कमी के चलते इस परियोजना का कार्य रोक दिया गया है। लगातार जाम की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को राहत देने का यह वादा अब हकीकत में बदलने की बजाय नेताओं के झूठे दावों तक सिमटता नजर आ रहा है।

सूत्रों के अनुसार, चौड़ीकरण के लिए जरूरी बजट का आवंटन अभी तक नहीं हो पाया है, जिसके चलते निर्माण कार्य ठप है। यह स्थिति तब है जब कई नेताओं ने हाल के दिनों में चौड़ीकरण कार्य जल्द शुरू होने के बड़े-बड़े दावे किए थे।

जनता को झेलनी पड़ रही है परेशानी

रुद्रपुर और काशीपुर के बीच यातायात का दबाव दिनोंदिन बढ़ रहा है। संकरी सड़कों और बढ़ते वाहनों के कारण इस मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग उठाई, लेकिन बजट की कमी के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है।

नेताओं पर उठ रहे सवाल

परियोजना के रुकने से जनता में आक्रोश बढ़ रहा है। लोग नेताओं के वादों पर सवाल उठा रहे हैं। कई स्थानीय निवासियों का कहना है कि चुनाव के दौरान किए गए वादे केवल जनता को बहलाने के लिए थे।

कब मिलेगा समाधान?

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि परियोजना के लिए बजट का प्रस्ताव भेजा गया है और स्वीकृति मिलते ही कार्य फिर से शुरू किया जाएगा। हालांकि, अभी तक इसकी कोई स्पष्ट समय सीमा नहीं दी गई है।

काशीपुर-रुद्रपुर बायपास का चौड़ीकरण केवल विकास की राह नहीं खोलता, बल्कि क्षेत्र के लोगों को रोजाना जाम से राहत भी देता। अब देखना यह है कि सरकार कब तक इस समस्या का स्थायी समाधान निकालती है और जनता को अपने किए गए वादों पर विश्वास दिला पाती है।


Share