ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- आगामी नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड नंबर 36 से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जितेश शर्मा ने अपनी दावेदारी पेश की। उन्होंने महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा के कैंप आवास में अपनी दावेदारी की घोषणा की। इस दौरान वार्ड के कई लोग उनके साथ मौजूद रहे, जिन्होंने एकजुट होकर जितेश शर्मा को समर्थन देने की बात कही।
गौरतलब है कि पिछले चुनाव और उपचुनाव में जितेश शर्मा कुछ मतों के अंतर से हार गए थे। इस बार उन्होंने जनता की समस्याओं को हल करने के संकल्प के साथ चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। जितेश शर्मा ने कहा कि वे वार्ड में मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, पानी, बिजली और स्वच्छता के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, जितेश शर्मा के समर्थकों ने भी एकजुटता दिखाते हुए उनके पक्ष में मजबूती से चुनाव लड़ने का संकल्प लिया।