रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा
खटीमा” नगर के सुप्रसिद्ध एसएमएस दत्त मेमोरियल नोजगे पब्लिक स्कूल कक्षा 10 के चार विद्यार्थी अक्षरा गुप्ता, रुद्रप्रताप सिंह, लकी बसेरा और अनूप चंद का चयन इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (इसरो) के द्वारा किया गया है। मार्च माह में इसरो के द्वारा युविका 2024 प्रतियोगिता का आयोजन पूरे भारत में कराया गया था। जिसमें पूरे देश से 350 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। जिसमें खटीमा क्षेत्र के नोजगे पब्लिक स्कूल के चार विद्यार्थियों ने भी प्रतियोगिता में जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चयनित विद्यार्थी देहरादून में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रिमोट सेंसिंग (आईआईआरएस) में आगामी 12 मई से 23 मई 2024 तक रहकर वहां के वैज्ञानिकों से स्पेस टेक्नोलॉजी के बारे में ज्ञान अर्जित करेंगे। इस अवसर पर उत्तराखंड किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, प्रबंधक निर्देशिका का सुरेंद्र कौर, प्रधानाचार्य अरिज़ अल्वी, एचसी पंत, आरपी पंत, वीरेंद्र सिंह, मधुमिता मुखर्जी, रश्मिपहवा, मंजू भट्ट, मोहन चंद, आदि ने विद्यार्थियों व उनके परिजनों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।