Breaking News

अगर आपका भी है PNB में है बैंक अकाउंट तो हो जाएं सावधान”, कर लें ये काम वरना 1 जुलाई से बंद हो जाएगा आपका अकाउंट।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- अगर आपका भी खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो ये खबर आपके बहुत काम की है, बता दें की पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए घोषणा की हैं. बैंक ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि बैंक उन बचत खातों को बंद करने जा रहा है, जिनमें ग्राहक ने पिछले तीन सालों में कोई लेनदेन नहीं किया है।

इस फैसले का असर उन खातों पर पड़ेगा, जो बिना किसी बैलेंस के बेकार पड़े हैं. बैंक ने इन खातों में पैसे रखने और उन्हें चालू करने के लिए 30 जून की डेडलाइन तय की है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए आधिकारिक नोटिस भी भेजा है. PNB ने यह फैसला खाते की सुरक्षा और किसी भी तरह के गलत यूज से बचाने के लिए लिया है।

PNB के आधिकारिक अकाउंट से X पर लिखा कि बैंक ने देखा है कि कई खातों में पिछले 3 सालों में ग्राहक ने कोई लेनदेन नहीं किया है और इनमें कोई बैलेंस नहीं है. इन खातों का दुरुपयोग न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए बैंक ने इन्हें बंद करने का फैसला किया है, ताकि इन खातों में जोखिम को रोका जा सके. नोटिस में बैंक ने नोटिस भेजने की तारीख भी बताई है।

इससे पहले PNB ने इन खातों को 1 जून को बंद करने का फैसला किया था. हालांकि, उन्होंने आखिरी तारीख को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है. कुछ खातों को बंद करने से छूट दी गई है, एक बार जब बैंक खाते समय-सीमा के बाद बंद हो जाते हैं, तो खाताधारक केवल अपनी शाखा में जाकर और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ केवाईसी फॉर्म भरकर उन्हें फिर से चालू कर पाएंगे।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share