Breaking News

*Haldwani” घर से चल रहा था ऑनलाइन सट्टाबाजी का बड़ा काला कारोबार, हल्द्वानी पुलिस ने किया पर्दाफाश…*

Share

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

 

Uttarakhand” में ऑनलाइन सट्टाबाजी के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं, बता दें की नैनीताल की हल्द्वानी पुलिस ने ऑनलाइन सट्टाबाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है और इन सट्टाबाजों के पास से पुलिस ने क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी नगरी बरामद की है, नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल में आनलाईन सट्टा लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं इसी क्रम एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन तथा सुमित पाण्डे, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व मे दिनेश जोशी प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव, संजीत राठौर प्रभारी एस०ओ०जी० नैनीताल व पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी के मंगल पड़ाव क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 05 सट्टा बाजों को 15,01,640/-रु नकदी, एक लैपटॉप मय चार्जर,  बैग, एक अदद कैलकुलेटर, 03 अदद रजिस्टर सट्टा हिसाब मय तीन अदद पैन व कुल 11 अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।

सभी अभियुक्तों के खिलाफ जुआ अधि० अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है।

अपराध का तरीका….

अभियुक्तों द्वारा लोगों को ग्राहक बनाकर धनराशि लेकर मैचों में लिमिट बनाकर फिक्सिंग के माध्यम से ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनो प्रकार की सट्टेबाजी का कारोबार किया जा रहा था। इसके लिये सरगना मनोज ने मंगलपडाव स्थित अपने घर को जुआघर के रूप में उपयोग में लिया जा रहा था।


Share