Breaking News

इनकम टैक्स की रेड में घर से मिले नदारद” घर हुआ सील” आगे की कार्रवाई जारी” करीब 30 घंटे से इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में बीते दिन से लेकर अभी तक व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है, जब से लखनऊ की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने फर्नीचर व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की है, और अब बता दें की टीम ने शहर के जाने माने व्यापारी विनायक प्लाई फर्म के पार्टनर सौरभ गाबा के घर को सीज कर दिया है, और नोटिस चस्पा किया है…

बताते चले कि गुरुवार को विनायक ग्रुप की फर्म पर छापामार कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की एक टीम विनायक प्लाई फर्म के पार्टनर सौरभ गाबा के एलायंस कॉलोनी स्थित आवास भी गई थी, लेकिन घर पर ताला लगने और परिवार के कहीं बाहर जाने की बात सामने आने पर टीम ने आवास के सामने स्थित एक पेड़ के नीचे चारपाई बिछाकर डेरा डाल दिया था। शुक्रवार दोपहर तक इंतजार करने के बाद भी जब कोई नहीं आया, तो आयकर विभाग की टीम ने कॉलोनी के 17 व 18 मकान के दोनों मुख्य गेट के अलावा अंदर खिड़की पर नोटिस चस्पा कर मकान को सीज कर दिया। जिसमें लिखा था कि मकान के तीन गेट पर नोटिस चस्पा कर सीज युक्त मोहर लगाई है। जिसे बिना अनुमति के खोलना कानूनी दायरे में आता है। इसी के साथ एलायंस कॉलोनी स्थित डेरा डाले हुए आयकर विभाग की एक टीम वापस लौट गई और पार्टनर सौरभ गाबा के पडोसियों को सूचित करने का आदेश दिया। विनायक प्लाई के पार्टनर का मकान सीज होते ही शहर में चर्चा का विषय बन गई।


Share