ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जमीन और पैसे के लिए भाई भाई का खून कर सकते हैं ऐसा आपने सुना ही होगा, एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां मात्र 2800 रुपए के लिए एक भाई खूनी बन गया, जहां रिश्तों का कत्ल कर दिया गया, बता दें कि पैसे के लेन-देन को लेकर एक युवक ने अपने चचेरे भाई को कैंची से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान बीच बचाव कराने आया दूसरा भाई भी घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है…
ये सनसनीखेज घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई, यहां 2800 रुपए के लिए एक बड़े भाई ने अपने चचेरे भाई की कैंची से वार कर हत्या कर दी. वहीं दूसरा चचेरा भाई जब बचाने आया तो उसको भी कैंची मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस आरोपी भाई की तलाश कर रही है. घटना देवसर गांव की है. दोनों परिवारों के बीच विवाद महज इस बात से हुआ था कि आरोपी की पत्नी की डिलीवरी के बाद मृतक की मां ने सहायता राशि ना मिल पाने की बात कह दी थी, जबकि डिलीवरी में 2800 रुपये की सहायता राशि आरोपी की पत्नी को मिलनी थी. जननी सुरक्षा योजना के तहत 2800 रुपये मिलने थे. मृतक युवक की मां आशा बहू का काम करती है।
सांड थाने के प्रभारी कुशल पाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात दोनों परिवारों के बीच जननी सुरक्षा योजना में आरोपी की पत्नी की डिलीवरी में मिलने वाली रकम को लेकर विवाद शुरू हुआ. इसके बाद आरोपी मनोज ने आशा बहू के दोनों बेटे आंसू और कुणाल पर जानलेवा हमला कैंची से कर दिया. मनोज पेशे से सैलून संचालक है, पुलिस अफसर ने बताया कि मनोज ने अपने सैलून से कैंची लाकर कुणाल के पेट और सिर पर कई बार वार किए. आशू को बचाने दौड़ने पर मनोज ने कैंची से उसे भी घायल कर दिया. कुणाल को घाटमपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आंसू को भी गंभीर हालत में घाटमपुर सीएचसी से कानपुर हैलेट अस्पताल भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले में मृतका की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।