Breaking News

Big Breaking: खानपुर विधायक के दफ्तर पर फायरिंग और तोड़फोड़ मामला, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन गिरफ्तार…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के रुड़की से बड़ी खबर सामने आ रही है। खानपुर से विधायक उमेश शर्मा के दफ्तर पर रविवार को फायरिंग और तोड़फोड़ की घटना हुई। आरोप है कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर हमला किया।

पूर्व विधायक पर 50 राउंड फायरिंग का आरोप

सूत्रों के मुताबिक, चैंपियन और उनके समर्थकों ने उमेश शर्मा के दफ्तर पर 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन हथियार लेकर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

पुलिस ने की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी तकरार

इस पूरे विवाद की शुरुआत सोशल मीडिया पर हुई थी। विधायक उमेश शर्मा और पूर्व विधायक चैंपियन के बीच लंबे समय से जुबानी जंग चल रही थी। बताया जा रहा है कि शनिवार रात उमेश शर्मा चैंपियन के कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसके जवाब में रविवार को चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश शर्मा के कार्यालय पहुंचे और फायरिंग की।

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दफ्तर में तोड़फोड़ और फायरिंग के सबूत जुटाए जा रहे हैं। साथ ही, वायरल वीडियो की भी सत्यता की जांच की जा रही है। इस घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।

 


Share