Breaking News

*”फिल्म अभिनेता निकला Fraud” अपने ही भाई के साथ की धोखाधड़ी; फिल्म अभिनेता समेत चार लोगों पर FIR दर्ज; पढ़िए पूरा मामला…*

Share

समाजवादी पार्टी के नेता और फ़िल्म अभिनेता खालिद परवेज़ समेत चार लोगों के ख़िलाफ़ बदायूं में धोखाधड़ी और कूटरचना समेत कई गंभीर धाराओं में एफ़आईआर दर्ज की गई है. यह मामला कोल्ड स्टोरेज को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है. खालिद परवेज़ के भाई आदिल ने आरोप लगाया है कि उनके भाई ने धोखाधड़ी से कोल्ड स्टोर हड़प लिया….

बदायूं। सिविल लाइंस पुलिस ने फिल्म अभिनेता और व्यापारी खालिद परवेज समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत एफआईआर दर्ज की है।

उनके भाई आदिल परवेज का आरोप है कि कोल्ड स्टोर में उनका भी हिस्सा था लेकिन उनके भाई ने धोखाधड़ी से अपने नौकरों के नाम किरायानामा कर दिया और कोल्ड स्टोर पर कब्जा कर लिया। थाना पुलिस ने मामला दर्जकर इसकी विवेचना शुरू कर दी है। फिल्म अभिनेता खालिद परवेज के भाई शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोथा निवासी आदिल परवेज का कहना है कि आरिफपुर नवादा में उनकी पैतृक संपत्ति है। नवादा में एक परवेज कोल्ड स्टोर है। उसमें उनकी मां परवीन अख्तर, भाई खालिद परवेज, साजिद परवेज और उनका 25-25 फीसदी हिस्सा था। मां की मृत्यु के बाद 25 जनवरी 2017 को रजिस्ट्री कार्यालय में तीनों भाइयों की हिस्सेदारी तय हुई थी लेकिन उनके भाई खालिद परवेज की हमेशा से कोल्ड स्टोर पर नजर थी। वह उस पर लगातार कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। खालिद परवेज के खिलाफ सिविल लाइंस, ज्योतिबा फुलेनगर, भोपाल और कन्नौज में चार धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। भोपाल पुलिस खालिद पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर चुकी है।

आदिल का कहना है कि खालिद ने अपने नौकर समशुद्दीन, राशिदा पत्नी सलाउद्दीन और मुबारक अहमद के नाम किरायानामा कर दिया और उनकी हिस्सेदारी खत्म करते हुए कोल्ड स्टोर पर कब्जा कर लिया। उनके तीनों नौकर शहर के फरशोरी टोला और ब्राहमपुर मोहल्ला के रहने वाले हैं। आदिल का कहना है कि उनका भाई उनकी हत्या कराना चाहता है। इससे उन्होंने खालिद समेत चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें विवेचना के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।


Share