

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में एक महीने पहले फांसी के फंदे पर लटकी मिली महिला की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पति की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पति ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसकी पत्नी की अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।
ट्रांजिट कैंप के एक वार्ड निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 23 फरवरी को वह अपने भाइयों के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार गया था। अगले दिन 24 फरवरी की सुबह उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद जब वह घर पहुंचा तो उसे पत्नी के पास से एक मोबाइल मिला, जिसकी जानकारी उसे पहले से नहीं थी। जांच करने पर पता चला कि शक्तिफार्म नंबर नौ निवासी प्रतुल विश्वास ने उसकी पत्नी को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बना ली थी और अवैध संबंध भी बनाए थे।
आरोप है कि प्रतुल लगातार अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर महिला से रुपये ऐंठता रहा। बदनामी के डर से पत्नी ने उसे कई बार रुपये भी दिए। यहां तक कि पत्नी ने अपने रिश्तेदार को भी इस प्रताड़ना के बारे में बताया था, जिसके बाद आरोपी को चेतावनी दी गई थी।
लेकिन चेतावनी के बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और 23 फरवरी की रात फिर ब्लैकमेल कर रुपये की मांग की। इससे परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी प्रतुल विश्वास के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुर कर दी है।