Breaking News

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक:- “प्रत्याशी बैंक में खोलेंगे नया खाता, उसी खाते से होगा लेनदेन…”

Share

Uttarakhand” में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों शोरों पर हैं नेताओं की तैयारियों की बात करें या फिर प्रशासन के एक्शन मोड़ की, बता दें की इसी क्रम में नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक टी शंकर ने कहा कि प्रत्येक प्रत्याशी नामांकन से पहले अपना नया बैंक खाता खोलेंगे। निर्वाचन के दौरान इसी बैंक खाते से धनराशि का लेनदेन होगा। स्टार प्रचारकों के भ्रमण, हैलीपैड, सभास्थलों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। मतदाताओं को प्रलोभन देने, मंदिरा और धन बल को हर हाल में रोकना है। सभी अधिकारी व टीमें तटस्थ होकर सक्रिय रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएं…

बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेक्षक टी शंकर ने व्यय अनुवीक्षण तंत्र के अधिकारियों और टीमों की बैठक ली। उन्होंने एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, एलएमटी, एमसीएमसी की टीमों केे सतर्क रहकर सभी चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। कहा कि प्रत्याशी की रैलियों की वीडियोग्राफी होनी चाहिए। इससे वीवीटी टीम रैली की वीडियो देखकर व्यय का सही से आंकलन कर सकेगी। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि एसएसटी व एफएसटी टीमें नाकों पर भी पैनी नजर रखें और संसदीय क्षेत्र में आने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जाए। जांच के दौरान किसी प्रकार की सामग्री मिलने पर सीजर की वीडियोग्राफी कर लें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या पर वे उनसे सीधे बात कर सकते हैं।

नोडल व्यय डॉ. पंकज कुमार शुक्ल, नोडल एमसीएमसी आरडी पालीवाल ने प्रेक्षक को चुनाव संबंधी किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। वहां उपजिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, नोडल अधिकारी तेज सिंह, ईएमएस के नोडल अनिल सिंह चौहान, सहायक व्यय प्रेक्षक अरविंद्र कुमार, रतनेश कुमार, राजीव वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, फराज अली, राजेंद्र कुमार, नारायण सिंह मेहता, ललित, आरएस बरफाल, संजय मीणा, कमलेश गहलोत आदि थे।


Share