Breaking News

विद्युत विभाग हल्द्वानी विजिलेंस टीम द्वारा दिनेशपुर में की गई छापेमारी, 7 लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज; कई लोगो के कांटे गए कनेक्शन…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:-विद्युत विजिलेंस टीम हल्द्वानी ने श्रीरामपुर व धीमरीब्लॉक में छापेमारी कर विद्युत चोरी कर रहे 7 उपभोक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लगभग दो दर्जन बकायदारों के कनेक्शन भी काटे। टीम की कार्रवाई देख उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है…”

 

रिपोर्ट: अर्जुन कुमार

आपको बता दें की बुधवार को हल्द्वानी विजिलेंस टीम के एई अमित चंद्र आर्य व गदरपुर एसडीओ परविंदर सिंह के नेतृत्व में विजिलेंस टीम व कर्मचारियों ने छापेमारी कर श्रीरामपुर निवासी पवित्र विश्वास, सतपाल सिंह, इति विश्वास एवं धीमरीब्लॉक निवास देवराज, मिलकराज, र्निपेन महलदार, मानदास राठौर को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा। टीम ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है, लगभग दो दर्जन बकायादारों के कनेक्शन भी कांटे। टीम में अपर अभियंता अफशान सैफी ने बकायदारों को हिदायत दी है जल्द से जल्द अपना विद्युत बिल जमा करवा दें वरना आपका भी कनेक्शन कट सकता है इस दौरान टीम में विजिलेंस इंस्पेक्टर शरद चौधरी, सुभाष बैरागी, लव कुमार आदि मौजूद रहे।

Rajeev Chawla


Share