खबर पड़ताल ब्यूरो:- अरविंद केजरीवाल गिरफ्तारी मामले में बाद अपडेट सामने आ रही है, बता दें की शुक्रवार को राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया जहां ईडी ने केजरीवाल को किंगपिन बताया।।।
दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार (21 मार्च 2024) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दो घंटे की पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसी ने उन्हें शुक्रवार को राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया. इस दौरान ईडी ने केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान ED की ओर से पेश ASG राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस भ्रष्टाचार का षड्यंत्र रचा. ईडी ने उसे इस मामले में किंगपिन बताया. इतना ही नहीं ASG राजू ने दावा किया कि दिल्ली के शराब नीति घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया ने भी मुख्य भूमिका निभाई. उनकी जमानत सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी है।
गोवा चुनाव में रिश्वत का हुआ इस्तेमाल- ED
ASG राजू ने कोर्ट में कहा, ”अरविंद केजरीवाल आप पार्टी के मुखिया हैं, नई शराब नीति अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह द्वारा लागू की गई थी. उन्होंने दावा किया कि दो बार कैश ट्रांसफर किया गया. गिरफ्तार आरोपी बची बाबू के जरिए पहले 10 करोड़ और फिर 15 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया गया.”ASG राजू ने बताया कि रिश्वत से मिले पैसे में 45 करोड़ का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में हुआ।
ED ने विजय नायर का भी किया जिक्र
ईडी ने सुनवाई के दौरान शराब नीति मामले में गिरफ्तार एक और आरोपी विजय नायर का जिक्र किया. ईडी ने कहा कि विजय नायर केजरीवाल का दाहिना हाथ है, वह केजरीवाल के लिए रिश्वत इकट्ठा करता था. पॉलिसी लागू कराना, जो न माने उसे धमकाने का काम वही करता था।