Breaking News

मुस्लिम जनसभा में गाय पर चर्चा” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गाय को लेकर मुस्लिमों ने कर डाली ये बड़ी मांग”, जानें पूरा मामला।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- गाय को लेकर सियासत तेज हो गई है। मुस्लिम समुदाय के वर्ग ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की है। इस मांग के बाद राज्य की सियासत गर्म हो गई है। मुस्लिम महासभा के मेंबर फहीम शेख ने मांग की है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे देश में गौ तस्करी हो रही है उसमें लगाम लगाया जाए और गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए।

मुस्लिमों ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के साथ ही गाय की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. रायपुर में आयोजित मुस्लिम महासभा में समाज के लोगों ने सरकार से बीफ एक्सपोर्ट कंपनियों पर तुरंत बैन लगाने की भी मांग की।

छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग उठाई है. रायपुर में गुरुवार को मुस्लिम महासभा आयोजित की गई. जिसमें पूरे प्रदेश के हर जिले से मुस्लिम समाज के प्रमुख शामिल हुए. इस दौरान पशु तस्करी और परिवहन बंद करने के साथ गाय को देश का राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की गई, छत्तीसगढ़ मुस्लिम महासभा के आयोजनकर्ता सदस्य हुसैनी सेना प्रमुख राहिल रउफी ने बताया कि “इस ऐतिहासिक और देश की पहली मुस्लिम महासभा में कई मुद्दों पर बातें हुई. मुख्य रूप से भाईचारा को बचाने के लिए सभी ने जोर दिया. साथ ही इस बात पर लोगों ने नाराजगी जताई कि शासन प्रशासन की तरफ से भय मुक्त वातावरण बनाने कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. सरकार पर असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने का भी आरोप लगा. ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है लेकिन अब आरंग हत्याकांड से नफरत का कटोरा कहा जाना लगा है.” हुसैनी सेना प्रमुख राहिल रउफी ने बताया कि महासभा में कुछ मांगें भी रखी गई है. जो इस तरह है।

  • देश के प्रधानमंत्री “गाय” को देश का राष्ट्रीय पशु घोषित करे.
  • जितनी भी बीफ एक्सपोर्ट कंपनियां है उन्हें तत्काल बैन करे.
  • पशु परिवहन और तस्करी बंद हो
  • आरंग हत्याकांड में हत्या की धारा लगाई जाए, इस हत्याकांड की न्यायिक जांच या सीबीआई जांच हो, बचे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो.
  • अवैध उगाही गैंग, गो रक्षक की आड़ में उगाही, मारपीट और हत्या कर रहे है. उनपर शासन नकेल डाले
  • आरंग हत्याकांड को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है. जिसका अब मुस्लिम समाज पूरे प्रदेश स्तर पर विरोध करेगा।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share