

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने देश-विदेश की आठ भाषाओं में यात्रा ब्रॉशर और कैलेंडर प्रकाशित किया है।
समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित और सुगम बनाने के प्रयास जारी हैं। वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मार्गदर्शन और सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे के निर्देश पर यह ब्रॉशर हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, बंगाली, मराठी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में प्रकाशित किया गया है।
विजय प्रसाद थपलियाल, मुख्य कार्याधिकारी, बीकेटीसी:-
“इस ब्रॉशर से श्रद्धालुओं को चारधाम – बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के साथ ही पंच बदरी, पंच केदार और बदरीनाथ धाम के अधीनस्थ मंदिरों की जानकारी मिलेगी। साथ ही, शीतकालीन यात्रा स्थलों के बारे में भी विस्तृत विवरण दिया गया है।”
ब्रॉशर में चारधाम यात्रा मार्ग, धार्मिक महत्व, दर्शनीय स्थल और आवश्यक सुविधाओं की जानकारी को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है, जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
चारधाम यात्रा की यह पहल श्रद्धालुओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। इससे ना सिर्फ यात्रा में सहूलियत होगी बल्कि उत्तराखंड के आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। ऐसे ही अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ।