Breaking News

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मौत का तांडव: पिकअप ने रौंदी जिंदगियां, सात सफाई कर्मचारियों की दर्दनाक मौत… 

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- नूंह जिले से इस वक्त की बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आ रही है। फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह हुए भयानक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। इब्राहिमबास गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सफाई कार्य में जुटे कर्मचारियों को कुचल दिया। हादसे में छह महिलाओं समेत सात कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 10 बजे उस वक्त हुआ जब 11 सफाई कर्मचारी एक्सप्रेसवे पर काम कर रहे थे। तभी एक बेकाबू पिकअप ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि कई शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। स्थानीय लोग दौड़े, पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक छह जिंदगियां बुझ चुकी थीं। अस्पताल में एक और कर्मचारी ने दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। रोड सेफ्टी एजेंसी और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थिति को संभाला। एक्सप्रेसवे पर यातायात नियंत्रित करना पड़ा, पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए हैं। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है। हादसे की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही के भयावह नतीजे को सामने लाया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, मगर सबक लेने की बजाय सिस्टम की लापरवाही से हर बार मासूम जानें जाती रही हैं।

प्रशासन ने घायलों के इलाज के पुख्ता इंतजाम किए हैं और मृतकों के परिजनों को सूचना दी जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर इस हादसे को लेकर भारी आक्रोश है। लोग सड़क सुरक्षा के कड़े नियम लागू करने और कर्मचारियों के लिए विशेष सुरक्षा इंतजामों की मांग कर रहे हैं।


Share