Breaking News

सूटकेस में मिली 25 वर्षीय महिला की लाश से सनसनी, नहर रोड किनारे पड़ा था शव — सिंदूर-बिछिया से मिला विवाहिता होने का सुराग

Share

सूटकेस में मिली 25 वर्षीय महिला की लाश से सनसनी, नहर रोड किनारे पड़ा था शव — सिंदूर-बिछिया से मिला विवाहिता होने का सुराग

ख़बर पड़ताल। नहर रोड के किनारे मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सूटकेस में 25 वर्षीय युवती की लाश मिलने की सूचना मिली। इस दिल दहला देने वाली वारदात की खबर मिलते ही पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी गई।

सूचना सुबह सबसे पहले कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने सूटकेस को खोला तो उसमें एक युवती का शव पाया गया। शव की हालत देखकर पुलिस अनुमान लगा रही है कि हत्या कहीं और कर शव को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में बंद कर यहां फेंका गया है।

युवती के सिंदूर और बिछिया पहने होने से उसके विवाहित और हिंदू धर्म से होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अब तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

👉 फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से कई वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान किया जा रहा है।

मामले पर एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि, “पुलिस के पास कुछ महत्वपूर्ण सुराग हैं और बहुत जल्द इस हत्या का खुलासा किया जाएगा। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

📌 स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। नहर के किनारे लावारिस हालत में पड़े सूटकेस से शव मिलना न सिर्फ क्रूरता की पराकाष्ठा है, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े करता है।

पुलिस की टीमें युवती की शिनाख्त के प्रयास में दिन-रात जुटी हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड से पर्दा उठेगा और दोषी सलाखों के पीछे होंगे।

Rajeev Chawla


Share