

ख़बर पड़ताल ब्यूरो – केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग 8 मार्च से शुरू होते ही कुछ ही घंटों में फुल हो गई। लेकिन बुकिंग शुरू होते ही साइबर ठग भी सक्रिय हो गए। ठगों ने फर्जी वेबसाइटों के जरिए श्रद्धालुओं को ठगने का सिलसिला शुरू किया, जिस पर अब एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है।
एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने दो फर्जी वेबसाइटों को ब्लॉक कराते हुए साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही 18 अन्य फर्जी वेबसाइटों को बंद कराने की प्रक्रिया जारी है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने जानकारी दी कि अब तक कुल 76 फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया जा चुका है। एसटीएफ की टीम लगातार इंटरनेट पर फर्जी वेबसाइट्स की निगरानी कर रही है।
कैसे ठगे जा रहे हैं श्रद्धालु?
साइबर ठग हेली सेवा की फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग के नाम पर पूरे देश में श्रद्धालुओं से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर रहे हैं। मुख्य कारण यह है कि लोगों को अधिकृत हेली सेवा बुकिंग वेबसाइट की जानकारी नहीं होती।
यह है आधिकारिक वेबसाइट
श्रद्धालु केवल अधिकृत वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से ही हेली सेवा की बुकिंग करें। कोई भी भुगतान करने से पहले वेबसाइट का सही URL जांच लें और किसी अनजान लिंक या नंबर पर भरोसा न करें।
एसटीएफ की अपील
एसटीएफ ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को किसी फर्जी वेबसाइट, मोबाइल नंबर या लिंक की जानकारी मिलती है, तो तुरंत स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड, देहरादून कार्यालय से संपर्क करें। इस तरह की जानकारी साझा कर आप अन्य श्रद्धालुओं को ठगी से बचा सकते हैं।
सावधानी ही सुरक्षा है
चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवा को लेकर अधिक सतर्क रहें। केवल अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से ही बुकिंग करें और किसी भी अनजान कॉल, लिंक या वेबसाइट से बचें।