Breaking News

दिव्यांग छात्रों को CM धामी की बड़ी सौगात” इस योजना को मिली मंजूरी।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- प्रदेश सरकार ने दिव्यांग छात्रों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग देने और जिलों में विशेष कैंप लगाकर दिव्यांगजनों को मुफ्त उपकरण वितरित करने की योजना को मंजूरी दी।

मुख्यमंत्री की अन्य घोषणाएं और मंजूरी

1. रुद्रपुर में सामुदायिक भवन निर्माण

विधानसभा क्षेत्र रुद्रपुर के ग्रामीण क्षेत्र हरिचांद गुरुचांद बंग में विशाल सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 69.19 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

2. बलभद्र खलंगा मेला, देहरादून

इस ऐतिहासिक मेले के आयोजन के लिए 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है।

3. बेस चिकित्सालय, पिथौरागढ़ का विस्तार

चंडाक मोटर मार्ग में उचित स्थान से एप्रोच रोड का निर्माण।

जिला अस्पताल से सटे अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग के सरकारी आवास को अन्यत्र शिफ्ट कर अस्पताल के विस्तार की योजना।

4. ध्वज जयंती माता मंदिर विकास कार्य

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में विभिन्न विकास कार्यों को मंजूरी।

5. बाराबीसी महोत्सव, तहसील मुख्यालय देवलस्थल

इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है।

इन सभी घोषणाओं और विकास कार्यों का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों, विशेषकर दिव्यांगजनों और ग्रामीण समुदायों, को सशक्त और सक्षम बनाना है।

 


Share