Breaking News

पुलिस अधिकारी के नाम पर वसूली करने वाले युवक समेत 1 अन्य पर मुकदमा दर्ज।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर में बीते दिनों खबर पड़ताल द्वारा चलाई गई एक वायरल वीडियो में एसपी लेबल के अधिकारियों के नाम पर वसूली मांगते हुए तथाकथित पत्रकार का वीडियो वायरल हुआ था बता दें की अब इस मामले में तथाकथित पत्रकार समेत एक अन्य पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

ट्रांजिट कैम्प थाने में वार्ड न 13, दूधियानगर रेशमबाडी रहने वाली महिला फूलबी पत्नी मोहम्मद शानू द्वारा लालपुर किच्छा में संतोख सिंह पुत्र संता सिंह निवासी लालपुर किच्छा उधम सिंह नगर से एक प्लॉट क्रय किया था जिसका पूर्ण भुगतान वर्ष 2022 में कर दिया गया था परन्तु संतोख सिंह द्वारा टालमटोली कर ना तो प्लॉट की रजिस्ट्री की गयी और ना ही कब्जा दिया जा रहा था। इसी बीच व्यक्ति शादाब खाँ पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी आवास विकास जो स्वयं को पत्रकार बताता है ने हमसे सम्पर्क कर कहा मैं पत्रकार हूँ पुलिस में कई अधिकारियों से मेरी पहचान है तुम मुझे 40000 रूपये दोगे तो मैं पुलिस वालों से संतोख सिंह पर दबाव बनवाकर तुम्हारे प्लॉट की रजिस्ट्री करवाकर तुम्हे प्लॉट का कब्जा दिला दूँगा। अन्य कोई रास्ता ना पाकर अपनी मजबूरी के चलते मैनें दिनांक 19-06-2023 शादाब उपरोक्त के आवास विकास स्थित कार्यालय में उसे 19000 रूपये नकद दिये और बाकी रकम काम हो जाने के बाद में देना तय हुआ। पैसे देते समय मैनें वीडियो बनायी थी जो कि अभी भी मेरे पास है। लेकिन अभी तक ना तो शादाब हमें उक्त प्लॉट में कब्जा दिलाया है और ना ही हमारे पैसा वापस किया बल्कि हमे ये धमकी दे रहा है कि पहले मुझे मेरा पूरा 40000 रुपया दो नहीं तो मैं तुम्हारी जमीन की दाखिल खारिज भी नहीं होने दूंगा। कुछ दिन पहले जब मैं और मेरे पति शादाब के कार्यालय में अपना पैसा वापस मांगने गये तो गाली गलौच करने लगा और बोला कि अगर तुम लोग ने पुलिस में रिपोर्ट करी तो तुम्हे मरवा दूंगा। पीड़ित महिला ने तहरीर दी थी जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।


Share