Breaking News

*खुद की खामियों का खामियाजा भुगत रहे व्यापारी, ग्रीन बेल्ट पर दुकानों का सामान रख कर किया अतिक्रमण..*

Share

खबर पड़ताल:- रुद्रपुर के मुख्य बाजार से हटे अतिक्रमण के बाद अब काशीपुर बाइपास पर प्रशासन अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू कर रहा है। कहीं व्यापारियों को खुद ही खामियों का खामियाजा तो नही भुगत पड़ रहा है, क्योकि कही न कही व्यापारियों ने भी नियमों को ताक पर रखकर फुटपाथ और ग्रीन बेल्ट पर दुकानों का सामान रखा, जिसकी वजह से याचिका कर्ताओं को मौका मिला गया और व्यापारियों द्वारा दुकान के बाहर सामान रख कर अतिक्रमण किया गया, जिसको हटाने के प्रशासन काम कर रहा है।

बताते चले कि यदि हम शहर के मुख्य बाजार की बात करे। तो जिस प्रकार दुकानों का सामान बाहर तक फैला हुआ था। उससे आवाजाही की सड़क सिकुड़ गई थी। यहीं हाल काशीपुर बाइपास मार्ग पर भी देखने को मिला। हालात यह है कि बाइपास मार्ग की ग्रीन बेल्ट पर सामान फुटपाथ से बाहर तक रखा जाता है और इसी कारण मुख्य मार्गो पर जाम की स्थिति बनी रहती थी और व्यापारियों को इस बात का एहसास नहीं था कि उनकी यही खामियां कही न कही दुकानों को उजाड़ने की कगार पर खड़ी कर सकती है।


Share