होली के पावन पर्व पर बड़ी दुखद खबर सामने आई हैं, जहां विश्व प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के उज्जैन में भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई. इसमें 13 लोगों के झुलसने की सूचमा ह, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के वक्त होली का जश्न चल रहा था. जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लगी. घटना में 13 लोग घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है.
घटना की होगी जांच
उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सुबह भस्म आरती के दौरान जब पूजा चल रही थी, उस वक्त आग लगने का मामला सामने आया है. इसमें 13 लोग आग से झुलसे हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया और इलाज चल रहा है. इसमें एक जांच की जाएगी. प्रारंभिक तौर पर किन पदार्थों की वजह से ये आग भड़की है, इसकी जांच की जाएगी।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना