Breaking News

*”नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई” कैंची धाम की फर्जी वेबसाइट बना श्रद्धालुओं को चुना लगाने वाले शातिर ठग को राजस्थान से धर दबोचा, ऐसे लगाता था चूना??*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर भक्तों को ठग रहा था, बता दें की आरोपी राजस्थान से पुलिस के हाथ लगा है. आरोपी के पास से मोबाइल और फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. वहीं, नैनीताल पुलिस ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने का आग्रह किया है, कैंची धाम मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं के साथ रूम बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम समयदीन खान निवासी जटवास थाना सीकरी जिला डींग बताया है. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयोग 4 मोबाइल और फर्जी सिम कार्डों को बरामद किया गया है।

बता दें कि कैंची धाम मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मंदिर परिसर में कमरा बुकिंग के नाम पर ठगी की गई थी. मामले में पीड़ित महेन्द्र सिंह निवासी गंगा भवन नैनीताल ने तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैंची धाम मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर कैंची धाम परिसर में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिये कमरा बुकिंग के नाम पर ठगी की जा रही है. जिसके आधार पर थाना भवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले की जांच उपनिरीक्षक दिलीप कुमार को दी गई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा द्वारा मामले की संवेदनशीलता और आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल प्रभारी निरीक्षक भवाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा तकनीकी सहायता के जरिए अलवर और भरतपुर (राजस्थान) में दबिश दी गई और आरोपी समयदीन खान को गिरफ्तार किया गया।

नैनीताल पुलिस ने अपील की है कि होटल बुक करते समय फर्जी वेबसाइट और फर्जी फोन कॉल पर ध्यान न दें. अधिकारिक साइट से ही होटल बुक करें. वहीं, अगर आप साइबर फ्रॉड का शिकार होते हैं, तो तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर सूचना देकर शिकायत दर्ज कराएं. साथ ही नजदीकी पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज और cybercrime.gov.in पर मेल करें।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share