Breaking News

“जैसी करनी वैसी भरनी” शख्स ने पहले उड़ाए ऑफिस के खाते से 1.08 करोड़ रूपए और फिर खुद हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार; जानिए कैसे???

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी जैसी करनी वैसी भरनी जो इस रिपोर्ट के मुताबिक सच साबित हो गई, बता दें की एक व्यक्ति ने अपनी ही कंपनी के साथ 1 करोड़ का फ्रॉड किया, पर कहते न अपनी करनी की इंसान को भुगतनी ही पड़ती है ऐसा ही कुछ इस व्यक्ति के साथ हुआ उसने अपनी कंपनी के साथ फ्रॉड किया तो उसके साथ भी साइबर ठगी हो गई… बता दें की मुंबई की प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेट की पोस्ट पर काम करने वाले व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. शख्स पर आरोप है कि उसने 1.08 करोड़ रुपये का गबन किया है, इसके बाद उसने इन सभी रुपयों को एक इंश्योरेंस स्कीम में इनवेस्टमेंट कर दिया. यह सभी रुपया उसने अपने नाम से इनवेस्ट किया था. लेकिन उसे पता ही नहीं था कि वह इनवेस्टमेंट असल में एक साइबर फ्रॉड है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है।

तीन दशक से कर रहा था काम 

इलेक्ट्रिक और मैकेनिक वर्क्स नाम की कंपनी में वह शख्स साल 1992 से काम कर रहा था. उस पर आरोप है कि उसने 1.08 करोड़ रुपये का गबन किया और इसके बाद वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया।

बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए OTP की अथॉरिटी

कंपनी में करीब तीन दशक से काम करने वाले शख्स ने कंपनी के मालिकों और बोर्ड मेंबर्स का भरोसा जीत लिया था. इसके बाद उसे बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए OTP की अथॉरिटी मिल गई थी।

अलग-अलग ट्रांजैक्शन में निकाले रुपये 

पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, अकाउंटेंड के पोस्ट पर काम करने वाले आरोपी ने कंपनी के बैंक अकाउंट से अलग-अलग ट्रांजैक्शन कर 1.08 करोड़ रुपये निकाले थे।

ऑडिट रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

चार्जशीट में बताया है कि फोरेंसिक ऑडिट की रिपोर्ट में कंपनी के चार्टेड अकाउंटेड ने खुलासा किया कि 1.08 करोड़ रुपये का फ्रॉड हुआ है. यह फ्रॉड 2016 से 2023 के बीच हुआ है।

आरोपी ने कबूल किया आरोप 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स ने अपने आरोप को कबूल कर लिया है. साथ ही उसने बताया कि साल 2021 के दौरान उसे चार लोगों का कॉल आया और उन्होंने दावा किया था कि वे उसका रुपया डबल कर देगे. इसके बाद उसने कंपनी के रुपये उसमें लगा दिए. आरोपी ने यह रकम अलग -अलग पेमेंट के नाम से निकाली, जिसमें इनकम टैक्स और GST आदि के नाम शामिल हैं।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share