ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जिला मुख्यालय रुद्रपुर शहर के मलसी में हुआ खूनी संघर्ष प्रकरण में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, बता दें की इस मामले में कई लोग घायल हुए थे।
बता दें की बीते मंगलवार की देर रात्रि गांव मलसी में दुष्कर्मी मौलवी प्रकरण को लेकर आपसी रंजिश के कारण दो पक्षों में खूनी संघर्ष की वारदात हुई थी। बताया जा रहा है कि रात्रि गांव में गोलियां भी तड़तड़ाई थी। पथराव व फायरिंग में एक पक्ष के शाहिद अहमद, मोहम्मद युसुफ, कबीर अहमद व दूसरे पक्ष के नवी हसन, आयशा व आरफा हसन घायल हो गए थे। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया था और पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त
- 1. कबीर अहमद पुत्र सकूर अहमद निवासी ग्राम मल्सी कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिहं नगर
- 2. यूसुफ अहमद पुत्र छोटे निवासी ग्राम मल्सी कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिहं नगर
- 3. अरबाज अंसारी पुत्र शमशूदीन निवासी ग्राम मल्सी कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिहं नगर
- 4. मुख्तयार पुत्र वहीद अहमद निवासी ग्राम मल्सी कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिहं नगर 5. आजम पुत्र वहीद अहमद निवासी ग्राम मल्सी कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिहं नगर
- 6. रियाजुद्दीन पुत्र छोटे अंसारी निवासी ग्राम मल्सी कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिहं नगर
- 7. मौ0 हुसैन उर्फ बाबू पुत्र अब्दुल निवासी ग्राम मल्सी कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिहं नगर
- 8. शाहिद पुत्र रफीक अहमद निवासी ग्राम मल्सी कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिहं नगर
- 9. मौ० नाजिम पुत्र साबिर हुसैन निवासी ग्राम मल्सी कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिहं नगर