Breaking News

Uttarakhand” में एक और बड़ा हादसा, परिवार के चार लोग कार समेत गहरी खाई में गिरे; हादसे की ये वजह आई सामने….

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे बता दें की अब एक और हादसा हुआ है जहां टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां कार खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के वक्त कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे. हादसे का कारण नींद की झपकी आना बताया जा रहा है…

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार परिवार नैनीताल के हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी जा रहा था. तभी बीच रास्ते में टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत जिले में धौन के पास उनकी कार खाई में गिर गई. हादसा मंगलवार दोपहर को हुआ।

रहागीरों ने तत्काल हादसे की जानकारी पुलिस को दी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत और बचाव का कार्य शुरू किया. पुलिस सभी को लोगों को खाई से निकालकर सड़क पर लाई और उन्हें हॉस्पिटल भिजवाया, इस दुर्घटना में गणेश सिंह (39) उनकी पत्नी ममता (31), बेटी प्रतिभा (13) और बेटा योगेश (10) चोटिल हो गए. सभी घायलों को चंपावत जिला अस्पताल लाया गया, जहां दोनों बच्चों को गंभीर चोट आई है, जबकि गणेश और ममता को मामूली चोट आई है .कार चला रहे गणेश सिंह ने बताया कि चढ़ाई में उन्हें एकाएक नींद की झपकी आ गई. इसी दौरान धौन के पास कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई. बताय जा रहा है कि कार पत्थर और पेड़ से अटक गई थी. यदीं ऐसा न होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share