Breaking News

ऊधमसिंहनगर में दर्दनाक हादसा, स्कूल से लौट रहे छात्र की ट्रैक्टर से टक्कर में मौत।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां स्कूल से साइकिल पर घर लौट रहे पांचवीं कक्षा के एक मासूम छात्र की ट्रैक्टर की टक्कर में मौत हो गई। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

घटना बुधवार की है। यूपी के पीलीभीत जिले के बोदीभूर, नौजलिया गांव का रहने वाला 11 वर्षीय विकास, जो गबिया स्थित सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता था, रोज की तरह बुधवार को भी साइकिल से स्कूल गया था। स्कूल से छुट्टी के बाद जब वह घर लौट रहा था, तभी खटीमा के महाराजगंज इलाके में एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत उसे खटीमा उप जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास दो भाइयों में बड़ा था और उसकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच में जुट गई है। हादसे के बाद से गांव में भी मातम का माहौल है।


Share