ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक युवती को अपनी मर्जी से प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया, उसके अपने ही परिवार ने साजिश रच उसे मौत के घाट उतार दिया, बता दें की परिजनों ने पहले उसका अपहरण किया, फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
बता दें की मामला राजस्थान के झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र का है जहां बीते गुरुवार को ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने पहले उसका अपहरण किया. बाद में उसके साथ मारपीट की और मौत के घाट उतार दिया. मृतका के पति की शिकायत के बाद बारां जिले की हरनावदा पुलिस ने मृतका के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले अपहरण, फिर हत्या
हरनावदा थाने के सब इंस्पेक्टर गिर्राज गुर्जर ने बताया कि झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र के युवक और युवती ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था. विवाह के बाद से ही लड़की के परिजन दोनों से नाराज चल रहे थे. विवाह के बाद दंपती बारां जिले के हरनावदा में रह रहे थे. गुरुवार को युवती बैंक से पैसे निकालने के बहाने बाजार गई हुई थी. इस दौरान उसके परिजनों ने उसे अकेला पाकर पहले उसका अपहरण कर लिया. बाद में उसे गांव लाकर उसके साथ जमकर मारपीट की. इससे युवती की मौत हो गई।
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि हत्या के बाद परिजन गांव में ही युवती का अंतिम संस्कार कर रहे थे. ऐसे में सूचना पर पहुंची जावर पुलिस ने शव को चिता से बरामद किया. इस दौरान झालावाड़ और बारां एसपी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. झालावाड़ पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लिया है. वहीं, जावर थाना क्षेत्र में हुई ऑनर किलिंग के मामले में हरनावदा कस्बे में बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का एक वीडियो सामने आया है. इसमें मृतका युवती को उसके परिजन जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना