Breaking News

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस, जानिए क्या है पूरा मामला..

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- “दक्षिण भारतीय अभिनेता अल्लू अर्जुन के प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को हमेशा बेताब रहते हैं। वह जहां भी जाते हैं उनके पीछे-पीछे उनके प्रशंसकों भी पहुंच जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब वह अपने करीबी दोस्त और वाईएसआरसीपी विधायक रवि चंद्र किशोर रेड्डी के लिए प्रचार करने नंदयाल पहुंचे। उनकी एक झलक पाने को प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में अभिनेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है…”

शनिवार को टॉलीवुड एक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 11 मई को वो आंध्र प्रदेश के नंदयाल पहुंचे थे. जहां वो अपने दोस्त और वाईएसआरसीपी विधायक सिल्पा रवि के घर भी गए, लोगों को जैसे ही पता चला कि विधायक के घर अल्लू अर्जुन आए हैं. वहां उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. उनकी एक झलक पाने को फैन्स बेताब दिखे. इसके बाद पुलिस ने सुपरस्टार और उनके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

कानूनी पचड़े में फंसे अल्लू अर्जुन

सिल्पा रवि, जिनका असली नाम सिंगारेड्डी रविंचद्र किशोर रेड्डी है. 13 मई को सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार के रूप में फिर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपना समर्थन दिखाने के लिए अल्लू अर्जुन विधायक के घर पहुंचे थे. एक्टर के आने के बाद विधायक के घर बाहर भारी तादाद में लोग जमा हो गए. लोग अल्लू अर्जुन को देखने के लिए ऐसे उतावले दिखे जैसे मानों उन्होंने कोई कोहिनूर देख लिया हो. एक्टर अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी, सिल्पा रवि और विधायक के परिवार के सदस्यों के साथ बालकनी में फैन्स से मिलने पहुंचे।

अल्लू अर्जुन ने बालकनी से हाथ हिलाकर फैन्स से मुलाकात की. वहीं लोग जोर-जोर से पुष्पा, पुष्पा के नारे लगा रहे थे. YSRCP के लिए प्रचार करने के एक दिन बाद सिल्पा रवि और अल्लू अर्जुन के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में कहा गया कि सिल्पा रवि चंद्रा ने RO Nandyal की अनुमति के बिना अल्लू अर्जुन को घर पर न्योता किया, यह जानते हुए कि इससे आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन होगा।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share