Breaking News

ख़बर का असर” प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष पद से नितिन फुटेला बर्खास्त” अवैध संबंधों के आरोप में नितिन फुटेला को व्यापार मंडल पद से हटाया….. 

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- खबर पड़ताल के द्वारा आज प्रमुखता से इस खबर को लिखा गया था जिसमें किच्छा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला को उनकी पत्नी ने आशिकी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था” उक्त प्रकरण में पार्टी उद्योग व्यापार मंडल संगठन नाम बदनाम होने के चलते जिलाध्यक्ष राजकुमार भुड्डी ने नितिन फुटेला को किच्छा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।

वहीं इस पूरे मामले में जो लेटर जारी किया गया है उसमें बताया गया है कि नितिन फुटेला की पत्नी के द्वारा एक तहरीर सिडकुल थाना पंतनगर में दी गई थी जिसमें यह बताया गया था कि उनके पति को उन्होंने किसी गैर महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा है जिसके चलते लगातार प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की छवि खराब हो रही थी जिसके चलते नितिन फुटेला को कोषाध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।

Rajeev Chawla


Share