Breaking News

चुनाव के मध्य नजर” चेकिंग अभियान के दौरान कार से 1 लाख 22 हज़ार नगद बरामद।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है।

आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग* की जा रही है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस/SST टीम द्वारा मल्ला काठगोदाम बैरियर पर वाहन संख्या DL 7CL7224 (car) को रोक कर चेक किया गया तो वाहन चालक पवन कुमार सोलंकी पुत्र रामवीर सिंह सोलंकी निवासी गली नंबर 8 मंडावली फासलपुर पूर्वी दिल्ली से कुल 1,22,000 रुपये बरामद किये गए।

वाहन स्वामी पवन कुमार सोलंकी से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। उक्त धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।

Rajeev Chawla


Share