Breaking News

मॉल रोड पर चलती कार से रील बनाना पड़ा महंगा, हरियाणा के पर्यटकों की गाड़ी सीज

Share

मॉल रोड पर चलती कार से रील बनाना पड़ा महंगा, हरियाणा के पर्यटकों की गाड़ी सीज
रिपोर्टर – अंकिता मेहरा

नैनीताल, 1 जुलाई
नैनीताल की मॉल रोड पर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाना कुछ पर्यटकों को भारी पड़ गया। हरियाणा नंबर की एक कार से चलती गाड़ी की खिड़की से बाहर झुककर रील बना रहे युवकों को नैनीताल पुलिस ने पकड़ लिया। कार्रवाई के तहत वाहन को सीज कर दिया गया है और युवकों का चालान भी किया गया है।

घटना सोमवार सुबह करीब 11:15 बजे लोअर मॉल रोड की है, जब हरियाणा नंबर (HR02 AZ 2297) की सुजुकी बलेनो कार में सवार दो युवक खिड़की से बाहर निकलकर खतरनाक अंदाज में वीडियो बना रहे थे। राहगीरों और स्थानीय लोगों की नजर जैसे ही इस हरकत पर पड़ी, मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।

सीओ नैनीताल प्रमोद साह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार और युवकों को ट्रेस कर मल्लीताल कोतवाली लाया गया। वाहन सीज कर दिया गया है और चालक सहित सभी युवकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गई है।

नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा से खिलवाड़ न करें

Rajeev Chawla


Share