Breaking News

*Haldwani” इस मंदिर में ‘गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित’, मंदिर संस्थापक ने बोर्ड पर जारी किए निर्देश; पढ़िए पूरी ख़बर..*

Share

हल्द्वानी शहर के एक मंदिर में लगा बोर्ड इन दिनों चर्चाओं में है. दरअसल, इस मंदिर के बाहर बोर्ड लगाकर लिख दिया गया है कि इस मंदिर में गैर हिंदू प्रवेश नहीं कर सकते, नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्थित एक हनुमान मंदिर के बाहर एक बोर्ड लगा दिया गया है, जिसपर साफ तौर पर लिखा गया है कि इस स्थान पर गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है. इतना ही नहीं, इस बात को बताने के लिए मंदिर के प्रवेश द्वार पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है, ‘यह हनुमान मंदिर हिंदुओं का पवित्र स्थल है, इसमें गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है.’ इसके अलावा मंदिर में प्रवेश करने पर ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ बोलना अनिवार्य किया गया है. इस मामले में एसडीएम परितोष वर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में आने पर मंदिर कमेटी के लोगों से बात की जाएगी।

दरअसल, हल्द्वानी के गौजाजाली में एक हनुमान मंदिर है. यह मंदिर कमल मुनि ने 3 साल पहले अपनी भूमि पर बनवाया था. मंदिर में आसपास के लोग सुबह शाम पूजा पाठ करने आते हैं. मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा के पाठ के साथ भगवान श्री राम की आराधना की जाती है. लेकिन कुछ दिनों पहले मंदिर पर एक बोर्ड लगाया गया है, जिसमें लिखा गया है कि यह हनुमान मंदिर हिंदुओं का पवित्र स्थल है और इसमें गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है. इतना ही नहीं, मंदिर के बोर्ड पर लिखा गया है मंदिर में प्रवेश करने से पहले व्यक्ति को जय श्री राम और भारत माता की जय बोलना होगा।

इस मामले में मंदिर के संस्थापक कमल मुनि बताते हैं कि भगवान हनुमान हिंदुओं के आराध्य और पवित्र देव हैं. ऐसे में अगर कोई गैर हिंदू इस मंदिर में प्रवेश करता है तो मंदिर की पवित्रता पर असर पड़ेगा. इसको देखते हुए ही उन्होंने मंदिर के बोर्ड पर निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि इस मंदिर में यहां के स्थानीय लोग आकर पूजा करते हैं और इस मंदिर की पवित्रता बनी हुई है. शनिवार और मंगलवार को विशेष आराधना की जाती है. ऐसे में इस मंदिर की पवित्रता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है, जिसको देखते हुए बोर्ड पर गैर हिंदुओं के प्रवेश को वंचित किया गया है।

वहीं, इस पूरे मामले में जब हमने हल्द्वानी उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बात की तो उन्होंने कहा कि फिलहाल मामला उनके संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसा कुछ मामला सामने आता है तो मंदिर कमेटी के लोगों से बात की जाएगी।


Share