Breaking News

गोल्फ के मैदान में उतरेंगे 177 खिलाड़ी, नैनीताल राजभवन में हुआ गवर्नर्स कप का उद्घाटन

Share

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा
नैनीताल। उत्तराखंड के राजभवन में आयोजित 20वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का कर्टेन रेजर समारोह आज संपन्न हुआ। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने घोषणा की कि यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 30 मई से 1 जून तक आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर से 177 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

राज्यपाल ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में शामिल गोल्फ कोर्स के सभी 18 होल्स को उत्तराखंड की प्रमुख पर्वत श्रृंखलाओं और नदियों के नामों से नवाजा गया है, जो खिलाड़ियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।

राजभवन परिसर में फैले 45 एकड़ क्षेत्र में बने इस ऐतिहासिक गोल्फ कोर्स में प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर राज्यपाल ने कहा कि गोल्फ अब केवल विशिष्ट वर्ग तक सीमित नहीं, बल्कि आम जनमानस का खेल बनता जा रहा है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अप्रैल में आयोजित गोल्फ प्रशिक्षण शिविर में 451 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया, जिससे यह स्पष्ट है कि बच्चों में भी इस खेल के प्रति उत्साह बढ़ रहा है। प्रतियोगिता में नन्हें बच्चों से लेकर सुपर वेटरन खिलाड़ियों तक की भागीदारी इस आयोजन को और भी विशेष बना रही है।

Rajeev Chawla


Share