Breaking News

साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग बनाने की मांग, कहा—अब पुरुषों का भी हो रहा है उत्पीड़न

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुरुष आयोग बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि जिस तरह पहले महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए महिला आयोग बनाया गया था, अब उसी तरह पुरुषों के उत्पीड़न को रोकने के लिए पुरुष आयोग की जरूरत है।

साध्वी प्राची:-

“पहले महिलाओं का शोषण होता था, उनके संरक्षण के लिए महिला आयोग बना, लेकिन अब देशभर में पुरुषों के उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं। कई बार झूठे आरोप लगाकर पुरुषों की जिंदगी बर्बाद कर दी जाती है, उनकी हत्याएं तक हो रही हैं। अब समय आ गया है कि सरकार पुरुष आयोग का गठन करे।”

साध्वी प्राची ने कहा कि देशभर में कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां पुरुषों को झूठे आरोपों में फंसाकर प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जल्द से जल्द पुरुष आयोग बनाने की अपील की है।

Khabar Padtal Bureau


Share