Breaking News

*Haldwani” अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी बारिश के बीच चला अतिक्रमण पर चला बुलडोजर…*

Share

ख़बर पड़ताल:- हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। जहां भारी बारिश के बावजूद भी गौलापार के बागजला क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया गया इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये जा रहे आठ बड़े निर्माणाधीन भवनों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। इस दौरान एसडीएम और एसपी के साथ ही वन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे । बताया जा रहा है कि वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर यहां भवन बनाए जा रहे थे। वन विभाग अब अतिक्रमण की गई जमीनों को चिन्हित करने में जुट गया है। इसके अलावा एसडीएम द्वारा वन विभाग की जमीन को कब्जा कर दूसरे लोगों को बेचने वाले भूमाफियाओं की भी जांच की जा रही है। प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रहा है।

Rajeev Chawla


Share